लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों और प्रमोशन का सिलसिला जारी है। राज्य शासन ने 28 IPS अफसरों का तबादला करते हुए कई प्रमुख पदों पर जिम्मेदारी बदली है। इसके साथ ही 12 अधिकारियों को SP के पद पर प्रमोशन के बाद नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हाल ही में डीजी के पद पर प्रोन्नत राजीव सब्बरवाल को डीजी प्रशिक्षण व आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही वे डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।

स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन कर चुके एडीजी के. सत्यनारायण को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं एडीजी ए. सतीश गणेश को एडीजी यातायात व सड़क सुरक्षा निदेशालय का प्रभार दिया गया।

राज्य शासन ने इन बदलावों का उद्देश्य पुलिस विभाग में कार्यकुशलता बढ़ाना और विभिन्न विभागों में जिम्मेदारी का संतुलन बनाना बताया है।

प्रमुख IPS तबादले और नई तैनाती:

क्रमांकनामवर्तमान तैनातीनई तैनाती / जिम्मेदारी
1राजीव सब्बरवालडीजी/एडीजी डॉ.भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबादडीजी प्रशिक्षण व आधुनिकीकरण + अकादमी का अतिरिक्त प्रभार
2ए. सतीश गणेशएडीजी पीटीएस मुरादाबादएडीजी यातायात व सड़क सुरक्षा निदेशालय
3के. सत्यनारायणएडीजी यातायात व सड़क सुरक्षा निदेशालयएडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन
4मोदक राजेश डी.रावआइजी सीआइडी मुख्यालयआइजी जीआरपी मुख्यालय
5सुभाष चंद्र दुबेआइजी यातायात व सड़क सुरक्षा निदेशालयआइजी महिला व बाल सुरक्षा संगठन
6अनीस अहमद अंसारीडीआईजी पुलिस मुख्यालयडीआईजी पीएसी मुख्यालय
7देवरंजन वर्माडीआईजी नियम व ग्रंथडीआईजी स्थापना
8डॉ. मीनाक्षी कात्यायनएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, कानपुर नगरसेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी
9सर्वानंद सिंह यादवसेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुरएसपी एसएसएफ मुख्यालय, लखनऊ
10पंकज कुमार पांडेयसेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसीएसपी पीएसी मुख्यालय, लखनऊ
11डॉ. महेन्द्र पाल सिंहएसपी अपराध
12शुभम पटेलएसपी अभिसूचना मुख्यालय, लखनऊएसपी तकनीकी सेवाएं मुख्यालय, लखनऊ
13मनोज कुमार अवस्थीएसपी कानून-व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालयसेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी, फतेहपुर
14अशोक कुमारएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुरएसपी उप्र पावर कारपोरेशन, लखनऊ
15चन्द्रकान्त मीनाएसपी प्रतीक्षारतएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, कानपुर नगर
16रोहन झासहायक पुलिस अधीक्षक, डीजीपी मुख्यालयअपर पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम
17निहारिका शर्माप्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुरसेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर
18संजीव कुमार वाजपेयीएसपी/एएसपी नगर, बिजनौरसेनानायक 43वीं वाहिनी पीएसी, एटा
19अनिल कुमार (प्रथम)प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुरप्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर
20बृजेश कुमार गौतमएसपी/एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, लखनऊ
21ओम प्रकाश सिंह (प्रथम)एसपी/एएसपी बस्तीएसपी लाजिस्टिक, डीजीपी मुख्यालय
22ओम प्रकाश सिंह (द्वितीय)एसपी/एएसपी मीरजापुरएसपी कानून-व्यवस्था, डीजीपी मुख्यालय
23अजीजुल हकएसपी/एएसपी सेंट्रल रिजर्व, सीतापुरएसपी पुलिस मुख्यालय
24विनय कुमार सिंहएसपी/एएसपी बिजनौरएसपी स्पाट टीम एटीएस, लखनऊ
25अशोक कुमारसेनानायक/उपसेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी, आजमगढ़एपी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड
26संजय रायएसपी/एएसपी प्रतापगढ़एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, अयोध्या
27आनंद कुमार (द्वितीय)पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबादएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, बरेली
28संजय कुमार (द्वितीय)एसपी/एएसपी यातायात, गोरखपुरएसपी क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर