उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग ने निरीक्षक से डिप्टी एसपी के पद पर प्रोन्नत 82 अधिकारियों की तैनाती की सूची जारी की है। इन अधिकारियों को राज्य के विभिन्न विभागों और कमिश्नरेट में जिम्मेदारियां दी गई हैं।
लखनऊ में राकेश कुमार शर्मा को एसीओ सेक्टर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है। जिज्ञासा परासर को ईओडब्ल्यू मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है, जबकि नवरत्न गौतम को लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।
अभिसूचना मुख्यालय में रेखा कपूर, सतर्कता अधिष्ठान में छोटे सिंह और राय साहब यादव को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। तकनीकी सेवाओं लखनऊ में राजकुमार सिंह और खाद्य प्रकोष्ठ में उर्मिला चौधरी को इसी पद पर नियुक्त किया गया।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम में दिनेश कुमार पांडेय, विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी में हारुन राशिद को सहायक सेनानायक और यातायात निदेशालय में विपिन कुमार पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है।
इस तैनाती के माध्यम से राज्य पुलिस में वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।