गंगानगर के एक ब्लॉक में नवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे की चौखट पर कपड़े से लटका मिला। घटना के वक्त दादी दो छोटी बहनों को स्कूल से लेने गई थी। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।गंगानगर क्षेत्र के एक ब्लॉक में परिवार रहता है।
पिता बाहर नौकरी करते हैं। पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। घर में दादी, एक 15 वर्षीय बेटा और दो बेटियां रह रही थीं। बेटा एक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार दोपहर में दादी छोटी बेटियों को स्कूल से लाने चाली गईं। जबकि बेटा घर में अकेला था।
जब दादी लौटी तो देखा उसका शव कमरे की चौखट में बंधे कपड़े से लटका हुआ था। यह देख घटना की जानकारी दूसरे परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे नीचे उतारा। सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस भी पहुंच गई और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस केवल पंचनामा भरकर लौट गई। परिजनों ने श्मशान में अंतिम संस्कार कर दिया।
ये रही चर्चा
जानकारी के अनुसार एक साल पहले मां की मौत हो गई थी। उसके बाद से बेटा घर में कम बातचीत करता और अकेला सा रहता था। चर्चा है कि मां की मौत के सदमे से वह उबर नहीं पाया, जिसके चलते यह कदम उठा लिया। इतनी कम उम्र में आत्महत्या करने की घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।