लखनऊ। प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर नजर रखने के लिए कांग्रेस ने 12 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया है। पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को इस समिति का संयोजक बनाया है। समिति में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, सांसद किशोरी लाल शर्मा, इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पुनिया और उज्ज्वल रमण सिंह के साथ विधायक वीरेन्द्र चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया, कांग्रेस वॉर रूम प्रभारी संजय दीक्षित और प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष आसिफ अली रिजवी उर्फ रिंकू को भी समिति में जगह दी गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि यह समिति मंगलवार से एसआईआर की प्रक्रिया की सक्रिय निगरानी शुरू करेगी। इसके लिए पहले ही जिलों में कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं, ताकि जमीनी स्तर पर स्थिति पर नजर रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि समिति जिला और शहरी कांग्रेस इकाइयों के साथ तालमेल बनाकर उन मामलों की पहचान करेगी, जिनमें मतदाताओं के नाम कथित तौर पर गलत तरीके से सूची से हटाए गए हैं। ऐसे मतदाताओं के नाम दोबारा जुड़वाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। समिति प्रतिदिन सभी जिलों से रिपोर्ट लेकर उसकी समीक्षा करेगी और जरूरत पड़ने पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।