रामपुर। टांडा क्षेत्र में टांडा–मुरादाबाद मुख्य मार्ग पर पराली से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक आग लग गई। स्थिति बिगड़ती देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए जलती ट्रॉली को आबादी से दूर ले जाकर रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग पर काबू पाने में घंटों लग गए और तब तक पूरी ट्रॉली जलकर खाक हो गई।

बिलासपुर निवासी महेंद्र सिंह देर रात अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पराली लेकर मुरादाबाद स्थित बेलवाड़ा राणा शुगर मिल जा रहे थे। जब वह नगर के सदर बाजार क्षेत्र में कोतवाली के पास पहुंचे, तो राहगीरों ने उन्हें ट्रॉली में आग लगने की सूचना दी।

ड्राइवर ने तुरंत ट्रॉली को आगे बढ़ाकर एक कार वॉश सेंटर पर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और फैल गई। इसके बाद वह वाहन को बादली पुल के पास ले गया। ट्रैक्टर को अलग करने के बाद फिर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया। इस दौरान ट्रॉली पूरी तरह जल चुकी थी, लेकिन ट्रैक्टर और चालक सुरक्षित रहे।

आग के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया और खनन वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बाद में पुलिस ने जेसीबी की मदद से जली ट्रॉली को सड़क से हटवाया, जिसके बाद जाम खुल सका और लोगों को राहत मिली।