लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को पांच आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों के पदस्थापनों में बड़े फेरबदल किए हैं। इन तबादलों के तहत प्रमुख विकास और प्रशासनिक पदों पर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चित्रकूट में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत राजेश कुमार को अब अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का पदभार सौंपा गया है।
वहीं, विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और निदेशक रेशम के पद पर तैनात प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी का नया पदभार मिला है।
इस बीच, टीके शिबु, वर्तमान में विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और विभागाध्यक्ष खाद्य प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, विशेष सचिव रेशम विभाग, को भी निदेशक रेशम का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
इसके अलावा, देवी प्रसाद पाल को मुख्य विकास अधिकारी, चित्रकूट नियुक्त किया गया है।
जिला प्रशासन और नगर निकायों में भी कई बदलाव किए गए हैं। सौरभ कुमार पांडेय को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), संभल, जबकि अजय कुमार त्रिपाठी को अपर नगर आयुक्त, शाहजहांपुर का जिम्मा मिला है। इसके अलावा, पूनम निगम को उप सचिव, लोक सेवा आयोग प्रयागराज और सुशीला को अपर आयुक्त, कानपुर मंडल नियुक्त किया गया है।