अलीगढ़ में 30 अगस्त को दो फौजियों और पुलिस के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 5 सितंबर को बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। भारतीय सेना के सम्मान को देखते हुए पुलिस ने अभियोगों को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

अतरौली कस्बा पुलिस चौकी में अजीत सिंह और अनिल सिंह नामक दो सैन्य कर्मियों ने 30 अगस्त को दो पुलिस दरोगाओं से विवाद किया था। 31 अगस्त को पुलिस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग थाने पर इकट्ठा हो गए और हंगामा, नारेबाजी तथा विवाद हुआ। इस दौरान दिल्ली और मथुरा से सेना के अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति को शांत करने में मदद की।

मुकदमे और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर दोनों पक्षों ने निष्पक्ष जांच कराने और परिवार से मुलाकात सुनिश्चित करने का समझौता किया। विवाद के बाद दोनों सैनिकों को जेल भेजा गया था।

पुलिस ने बताया कि भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और भूतपूर्व सैनिकों के लगातार प्रयासों के बाद 5 सितंबर को वार्ता हुई। इसमें सेना ने आश्वासन दिया कि दोनों सैनिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उन्हें भविष्य के लिए सचेत किया जाएगा। इस वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया और पुलिस ने अभियोगों को समाप्त कर दिया।