पीईटी परीक्षा के दौरान दूर-दराज परीक्षा केंद्र बनाए जाने की वजह से 42 अभ्यर्थियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कानपुर, इटावा और कन्नौज से आए परीक्षार्थी अलीगढ़ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे थे। लेकिन ट्रेन निर्धारित समय से ढाई घंटे की देरी से अलीगढ़ पहुंची। स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में और समय लग गया, जिसके चलते परीक्षार्थी निर्धारित समय से देर से पहुंचे।
अल बरकात पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर दोपहर करीब 2:40 बजे परीक्षार्थी पहुंचे, लेकिन गेट बंद कर दिया गया था। देर से आने की वजह से उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया गया और परीक्षा देने से रोक दिया गया। अभ्यर्थियों ने प्रवेश की गुहार लगाई, मगर उनकी बात अनसुनी कर दी गई।
परीक्षार्थियों ने बताया कि गोमती एक्सप्रेस को अलीगढ़ दोपहर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन ट्रेन लगभग 2:25 बजे स्टेशन पर पहुंची। समय पर ट्रेन न पहुंच पाने से उनके परीक्षा देने के सपने अधूरे रह गए।