अलीगढ़ के महुआ खेड़ा इलाके में जीटी रोड के बौनेर तिराहे के पास 14 अगस्त को हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार किसान की मौत हो गई, जबकि उसके दो बच्चे घायल हो गए। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरदुआगंज के गांव प्रह्लादपुर के 30 वर्षीय किसान सुरेश अपने बेटे विवेक और बेटी अंशू को बाइक पर लेकर आधार कार्ड अपडेट कराने शहर जा रहे थे। बौनेर तिराहे से एटा चुंगी की ओर जाते समय अचानक उनकी बाइक के सामने एक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने की कोशिश में उनकी बाइक कार में जा घुसी।
दुर्घटना में सुरेश और उसके दोनों बच्चे घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। सुरेश की पत्नी प्रेमलता और परिवार के अन्य सदस्य हादसे से शोकाकुल हैं। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।