अलीगढ़ में रिश्तों का कत्ल: जीजा ने चाकू से साले की ली जान, दोस्त भी घायल

अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव नानऊ में मंगलवार देर रात करीब एक बजे मामूली पैसों के विवाद में रिश्तेदारी का रिश्ता खून में बदल गया। यहां साले विनीत कुमार (30) की उसके जीजा मानवेंद्र उर्फ बंटू ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए विनीत के साथी शीलेंद्र उर्फ सीटू फरसे से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया।

थाना हरदुआगंज के गांव नगला कोठी निवासी विनीत, अपने दोस्त सीटू के साथ बाइक पर सवार होकर अपने जीजा मानवेंद्र के घर पहुंचा था। जानकारी के अनुसार, विनीत ने मानवेंद्र से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। जब बहन खुशबू ने उसे पैसे लौटाने के लिए बुलाया, तो विनीत रुपये लौटाने गया। रुपये देने के बाद दोनों में बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। इसी दौरान मानवेंद्र ने अचानक चाकू से विनीत पर हमला कर दिया।

घायल सीटू ने तुरंत विनीत के परिजनों और रिश्तेदारों को फोन कर सूचना दी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल विनीत को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं, हालांकि हत्या में प्रयुक्त चाकू और फरसा बरामद नहीं हो सके हैं। इलाज के बाद सीटू को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। परिजनों के अनुसार, हमले की तीव्रता इतनी थी कि चाकू के वार से विनीत की आंतें तक बाहर आ गई थीं।

पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। शाम को गांव नगला कोठी में शोकपूर्ण वातावरण में विनीत का अंतिम संस्कार किया गया।

परिवार के संबंधों की बात करें तो विनीत की बड़ी बहन पूनम की शादी आरोपी मानवेंद्र के बड़े भाई अनिल से हुई है, जबकि छोटी बहन खुशबू की शादी मानवेंद्र से हुई थी। दोनों परिवारों का मुख्य व्यवसाय खेती है, और विनीत भी खेती से ही जुड़ा था।

विनीत अपने पीछे पत्नी प्रियंका, पांच साल की बेटी कनिष्का और तीन साल के बेटे अनिरुद्ध को बिलखता छोड़ गया है।

सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि घटना रात एक बजे के करीब हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शराब के नशे में पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने साले पर चाकू से हमला कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here