बरेली के बिशारतगंज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या कंपोजिट के इंचार्ज प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वे बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ भी थे। परिजनों ने बताया कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का काम उन्हें काफी तनाव में डाल रहा था।
घटना रविवार रात की है। भोजन के बाद शर्मा कमरे में सोने गए, लेकिन करीब 12 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी जान गई। इस खबर से साथी शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार सुबह परिचित और रिश्तेदार उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।
शिवांश शर्मा, प्रधानाचार्य के पुत्र ने बताया कि उनके पिता वर्ष 2027 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। एसआईआर के काम के दबाव और ऑनलाइन प्रक्रिया में कठिनाई के कारण वह लगातार परेशान थे। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां को पत्र लिखकर ड्यूटी से छूट की मांग की थी। पत्र में उन्होंने अपनी उम्र और आंखों की समस्या का हवाला देते हुए ड्यूटी से हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया।
इससे पहले भी शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार का हार्ट अटैक से निधन हो चुका है, जो ड्यूटी के दौरान ही हुए थे। शर्मा की मौत से शिक्षक समुदाय में गंभीर चिंता का माहौल है।