प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के धरवारा गांव में स्कॉर्पियो सवार युवकों की मारपीट में घायल हुए फौजी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सैन्य इंटेलिजेंस विभाग में तैनात जवान विवेक सिंह छुट्टी पर घर आए थे और चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।
शनिवार देर रात धरवारा मोड़ के पास उनकी स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरटेक को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने विवेक सिंह को बेरहमी से पीटा और मौके से फरार हो गए।
गंभीर हालत में उन्हें पहले लखनऊ के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति नाजुक होने पर मिलिट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। रविवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
धरवारा गांव निवासी 28 वर्षीय विवेक सिंह, उमाकांत सिंह के छोटे बेटे थे और इस समय दिल्ली में तैनात थे। तीन वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी और उनका दो साल का बेटा है।
परिवार के अनुसार, 29 नवंबर को चाचा की बेटी की शादी थी और इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विवेक छुट्टी लेकर घर आए थे। इसी रात लौटते समय उनकी स्कॉर्पियो सवार युवकों से भिड़ंत हो गई। हमलावरों के नैनी के चाका क्षेत्र से होने की आशंका जताई जा रही है।
वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से शादी का घर मातम में बदल गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है।