अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में शनिवार को राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरी दिन की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से राम कथा संग्रहालय के निर्माण प्रगति का जायजा लिया गया। बैठक से पहले समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

उन्होंने बताया कि राम मंदिर के निर्माण पर कुल अनुमानित खर्च लगभग 1900 करोड़ रुपये है, जिनमें से अब तक 1600 करोड़ रुपये का भुगतान जीएसटी सहित किया जा चुका है। नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 30 अप्रैल तक मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्य पूरी तरह समाप्त कर लिए जाएंगे। इसके बाद एल एंड टी और टाटा कंसल्टेंसी साइट से हट जाएंगी।

ऑडिटोरियम का कार्य शेष
समिति अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 30 अप्रैल तक सभी दस्तावेज़ों और बिल भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। एल एंड टी और टाटा कंसल्टेंसी ने निर्माण कार्य के लिए तीन साल की गारंटी दी है और रखरखाव के लिए दोनों कंपनियों की छोटी टीम मंदिर परिसर में मौजूद रहेगी। हालांकि, ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अभी शेष है और इसे अप्रैल तक पूरा करने की योजना है।