बागपत जिले के सरूरपुर कलां गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के बीच स्कूल बस और एक कैंटर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस पलटकर हाईवे पर गिर गई।
हादसे के समय बस में सवार छात्र-छात्राओं में से 10 बच्चे घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति स्थिर है और किसी की जान को कोई गंभीर खतरा नहीं है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस लधवाड़ी गांव से सरूरपुर कलां की ओर जा रही थी। घटना के बाद कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।