जलालाबाद पंचायत घर के पास मंगलवार शाम को 15 वर्षीय अरमान की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर घटना के तुरंत बाद फरार हो गए, जबकि अरमान घटनास्थल पर तड़पता रहा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित की जानकारी
अरमान, जो शेख सराय, जलालाबाद का निवासी था, अपने परिवार के साथ राहुखेड़ी में किराए के मकान में रह रहा था। वह टायर पंचर की दुकान में काम करता था। घटना के समय कुछ लोग अरमान को खून से लथपथ जमीन पर तड़पता हुआ पाए। पास में एक डंडा भी पड़ा हुआ था।
पुलिस और परिजनों की प्रतिक्रिया
सूचना मिलने पर सीओ नितेश प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष राहुल सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। किशोर की हत्या से गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
कौन और क्यों? जांच जारी
घनी आबादी वाले इलाके में हुई इस वारदात से क्षेत्रवासी सकते में हैं। पुलिस ने अरमान की हत्या का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे कौन और क्या मकसद था।