बिजनौर में तेंदुए का हमला, 12 वर्षीय बच्ची की मौत

बिजनौर। नगीना देहात थाना क्षेत्र के कंडरावाली गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। गुलदार (तेंदुए) ने 12 वर्षीय बच्ची गुड़िया को डेरे से बाहर निकलते ही दबोच लिया और गन्ने के खेत में घसीट ले गया। हमले में बच्ची की मौत हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो गुलदार खेतों में ओझल हो गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा इंतजाम की मांग की है।

लखीमपुर खीरी निवासी प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए कंडरावाली गांव में रह रहा है। उसकी बेटी गुड़िया किसी काम से डेरे से बाहर निकली थी, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। परिवार और ग्रामीणों के पहुंचने तक बच्ची की जान जा चुकी थी। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

चार दिन में दूसरी घटना

इसी हफ्ते सोमवार को मंडावली थाना क्षेत्र के रामदासवाली गांव में गुलदार के हमले में आठ वर्षीय कनिष्क की भी मौत हो चुकी है। लगातार हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

वन विभाग का बयान
डीएफओ बिजनौर, अभिनव राज ने बताया कि गुलदार के हमले से बालिका की मौत हुई है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और स्टाफ मौके पर तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here