गोवर्धन (मथुरा)। चचेरी बहन की लग्न सगाई में शामिल होने के लिए मथुरा से गोवर्धन जा रहे तीन युवकों की बाइक रविवार शाम राधाकुंड चौकी क्षेत्र के पास अनियंत्रित होकर पानी के बंबे में गिर गई। आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया और पुलिस की मदद से युवकों को आधे घंटे की मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिवार में लग्न समारोह की खुशियों के बीच मातम फैल गया।
मासूम नगर के रहने वाले वीरेंद्र अपने परिवार के साथ रविवार शाम छह बजे अपनी बेटी ममता की लग्न सगाई में शामिल होने के लिए गोवर्धन जा रहे थे। उनके चचेरे भाई अंकुश, कन्हैया और प्रवीण अपाचे बाइक से राधाकुंड स्थित संगम धाम मैरिज होम की ओर जा रहे थे। पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार के कारण सुदामा गोशाला के पास बंबे में गिर गई। पास ही आग ताप रहे ग्रामीणों ने युवकों को पानी में गिरते देखा और तुरंत शोर मचाकर यूपी डायल 112 को सूचना दी।
पुलिस ने गोताखोर बुलाकर आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तीनों युवकों को पानी से बाहर निकाला। उन्हें तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार को हादसे की जानकारी मिलते ही मैरिज होम से स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे।
गोवर्धन थाना प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि राधाकुंड बाइपास क्षेत्र में अंधेरा और बंबे के पास तेज रफ्तार बाइक के कारण हादसा हुआ। मृतकों में अंकुश, कन्हैया और प्रवीण शामिल हैं। अंकुश धान फैक्ट्री में, कन्हैया साड़ी फैक्ट्री में काम करते थे, जबकि प्रवीण बीए की पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस और परिवार के अनुसार, बाइक में चौथा युवक भी सवार था, लेकिन वह थोड़ी दूरी पर उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई। परिवार ने बताया कि युवकों को बाइक से जाने से मना किया गया था, लेकिन उन्होंने सलाह नहीं मानी।