लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में प्रदेश में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस एसआईआर से पहले पूरा देश परेशान था, अब उसी से भाजपा के लोग परेशान हैं। उनके मुताबिक, भाजपा ने लगभग 1 करोड़ मतदाता जोड़वा लिए हैं और ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि फर्जी वोटों के चलते भाजपा के कई बूथों पर मत बढ़ गए हैं और इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा, “वोट बढ़ाने की कार्रवाई भाजपा के लिए अब सिरदर्द बन गई है। नकली वोट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है।”

6 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी होगी

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मतदाता सूची को लेकर उठ रही शिकायतों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी एसआईआर का केवल प्रारंभिक चरण पूरा हुआ है और अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को ही निर्णायक होगी।

सीईओ ने बताया कि ड्राफ्ट सूची में नाम का होना या न होना निर्णायक नहीं है। यदि किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं दिख रहा है तो वे फॉर्म-6 भरकर इसे शामिल करवा सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई नाम पुराने पते से हट गया है और नए पते पर अभी जोड़ा नहीं गया है, तो इसे मतदाता के लिए समस्या नहीं माना जाएगा।