उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले में धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के आरोपों से घिरे मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुधवार सुबह बुलडोजर चलवा दिया। यह कार्रवाई सुबह 10:30 बजे शुरू हुई, लेकिन पुलिस की तैयारी सुबह नौ बजे से ही शुरू हो गई थी।
सुबह 10 बजे जब दो बुलडोजर मौके पर पहुंचे, तो मकान का मुख्य द्वार बंद मिला। गेट तोड़ने के लिए गैस कटर मंगवाया गया और ई-रिक्शा के ज़रिए लाकर ताले को काटा गया। इसके बाद बुलडोजर को परिसर में प्रवेश कराया गया।
सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर कोठी का निरीक्षण किया और मकान के बाईं ओर से तोड़फोड़ की प्रक्रिया शुरू करवाई। मकान के दाहिनी ओर बनी दो मंजिला इमारत में कुछ लोग रह रहे थे, जिन्हें पहले बाहर निकाला गया।
जैसे ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की, आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जो लगातार लोगों को वहां से हटाने में जुटा रहा।
Read News: भारत-पाक संघर्ष विराम पर ट्रंप के दावे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांगा जवाब