कासगंज। शनिवार शाम कासगंज रोड पर एक भीषण हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई और राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।