झांसी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने झांसी में एक बड़े घूसकांड का पर्दाफाश किया है। सीजीएसटी विभाग के अधिकारी 70 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। इस कार्रवाई ने विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
सूत्रों के अनुसार, सीजीएसटी के अधिकारी एक कारोबारी से कर संबंधी मामलों को निपटाने के एवज में भारी रकम की मांग कर रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद CBI ने प्रारंभिक जांच की और आरोपों को सही पाए जाने पर ट्रैप ऑपरेशन अंजाम दिया। घूस लेते समय अधिकारियों को पकड़ लिया गया।
सीबीआई की छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकानों से करीब 1.70 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं, जो आगे की जांच में अहम भूमिका निभाएंगे।