वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने भगवान वाल्मीकि को भारत की ऋषि परंपरा का भाग्यविधाता और आदिकवि बताया, जिनकी रचनाओं ने मानवता को नई दिशा दी।
मुख्यमंत्री सोमवार को पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित ‘स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह’ में शामिल हुए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया और उन पर पुष्पवर्षा की। सीएम ने कहा कि जल्द ही आदेश जारी कर स्वच्छता कर्मियों को सीधे उनके खातों में 16 से 20 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर उनका शोषण न हो। इसके साथ ही उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
योगी ने कहा कि “जो दूसरों की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।”
स्वच्छता से समाधान तक
सीएम ने कहा कि “जनप्रतिनिधि यदि जनता की समस्याओं को मौके पर सुनें, तो समाधान तुरंत निकल सकता है।” उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान जनता से जुड़ाव का सशक्त माध्यम बना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन ने देश में स्वच्छता की नई सोच पैदा की। 12 करोड़ घरों में शौचालय निर्माण से न केवल स्वास्थ्य में सुधार हुआ, बल्कि महिलाओं की गरिमा की रक्षा भी हुई।
“स्वच्छ भारत अभियान, सशक्त भारत की नींव”
योगी ने कहा कि स्वच्छता से गंदगी से फैलने वाली बीमारियों में कमी आई और लोगों की आर्थिक बचत भी बढ़ी। यह अभियान एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है।
उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक भारत को विकसित, समर्थ और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना हम सभी का संकल्प होना चाहिए।
हर गरीब के घर तक दीपावली की मिठास पहुंचाएं
सीएम योगी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि दीपावली के अवसर पर हर गरीब और स्वच्छता कर्मी के घर तक मिठाई पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा, “जब गरीब के घर दीप जलेगा, तभी हमारी दीपावली सार्थक होगी।”
काशी को टॉप-5 स्वच्छ शहरों में लाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप काशी को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता रैंकिंग में काशी 41वें स्थान से सीधे 17वें स्थान पर पहुंची है, और अब लक्ष्य देश के शीर्ष पांच शहरों में शामिल होने का है।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सफाई मित्र नीलम, रानी देवी, रूपा, मानसी, प्रियांशु, दीपक कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार और टिंकू को सम्मानित किया।