लखनऊ। स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में होने वाले मुख्य समारोह में राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड (2024-25) प्रदान करेंगे। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ खेलो इंडिया खेलो योजना के तहत 21 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए पांच मल्टीपर्पज हॉल (लखनऊ में दो, हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में एक-एक) का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा, तीन नए ग्रामीण स्टेडियमों (सुल्तानपुर, कासगंज और फतेहपुर) का शिलान्यास 26 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक अजात शत्रु शाही ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी में चयनित 10 युवाओं और मंगल दल श्रेणी में चयनित युवक एवं महिला दलों को राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत श्रेणी के विजेताओं को 50 हजार रुपये, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं, युवक और महिला मंगल दल को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख रुपये, ट्रॉफी, मोमेंटो, शॉल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
लखनऊ में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मंगल दल के 1500 से अधिक युवा शामिल होंगे।
राज्य स्तर पर व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित होने वाले युवा:
-
अभिनीत कुमार मौर्य – हरदोई
-
महिका खन्ना – शाहजहांपुर
-
देवानंद राय – देवरिया
-
अभिषेक पांडेय – मऊ
-
संजना सिंह – बरेली
-
प्रणव द्विवेदी – गोरखपुर
-
साक्षी झा – गाजियाबाद
-
सचिन गौरी वर्मा – गोरखपुर
-
अवधेश कुमार – लखनऊ
-
शिखा सहलोद – गाजियाबाद
चयनित युवक मंगल दल:
-
संतकबीर नगर, सेमरियावां ग्राम पंचायत – रिजवान मुनीर (अध्यक्ष)
-
बिजनौर, शहदपुरगुलाल ग्राम पंचायत – घनश्याम सिंह (अध्यक्ष)
-
शाहजहांपुर, चौधेरा ग्राम पंचायत – इंद्रजीत लोधी (अध्यक्ष)
चयनित महिला मंगल दल:
-
बिजनौर, नहटौर विकास खंड, बसेड़ाखुर्द ग्राम पंचायत – ज्योति (अध्यक्ष)
-
फिरोजाबाद, अरांव विकास खंड, अकबरपुर सराय ग्राम पंचायत – शिवानी चंदेल (अध्यक्ष)
-
संतकबीर नगर, सांथा विकास खंड, पसाई ग्राम पंचायत – सुमन कुमारी (अध्यक्ष)