शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मतानी निवासी शिवओम अवस्थी (32) ने रविवार सुबह अपने कमरे में फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। सुबह परिजन ने उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया और इसके बाद पुलिस को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार, मृतक शिवओम ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर अंतिम संदेश साझा किया, जिसमें लिखा था कि "खुश रहो तुम लोग। जो खुशी मेरे रहने पर नहीं मिली, मेरी गैरमौजूदगी पर मिले। बाय अब, सहने की हद लास्ट है मेरी, गुड बॉय।"
परिवार ने बताया कि शिवओम पहले रेस्टोरेंट चलाता था और बाद में ट्यूशन पढ़ाने लगा। उसका विवाह लगभग एक साल पहले आरसी मिशन थाना क्षेत्र की एक युवती से हुआ था, जो पिछले एक सप्ताह से मायके में थी। शनिवार रात शिवओम ने अपने कमरे में सोया था और रविवार सुबह उसकी आत्महत्या की घटना सामने आई।
इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले की पूरी जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह को घटना का कारण मान रही है।