गाजीपुर। जिले के बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच देई मां मंदिर के पास रविवार शाम करीब 5.45 बजे नकाबपोश बाइक सवार अज्ञात हमलावर ने दीपक राजभर (25) पर गोली चला दी। गोली सीधे छाती और सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर छानबीन कर मृतक के पैंट की जेब से मोबाइल फोन बरामद किया। साथ ही जमीन पर दो खाली बीयर की बोतलें, एक अंग्रेजी शराब की बोतल, दो गिलास, एक नमकीन का पैकेट और पानी की खाली बोतल मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक, दीपक रविवार को बेलसड़ी गांव में घर पर था। उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया और वह पैदल बेलसड़ी चट्टी पहुंचा। वहां वह नकाबपोश बाइक सवार के साथ कासिमाबाद-मरदह मार्ग की ओर गया। शाम करीब 5.45 बजे गोली चलने की आवाज सुनने पर लोग मंदिर के पास पहुंचे और दीपक को मृत पाया।
कासिमाबाद सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल की जांच के साथ परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी हाउस भेज दिया गया है और जल्द ही हत्या के मामले में खुलासा करने का दावा किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि वर्ष 2022 में दीपक राजभर छेड़खानी के मामले में जेल जा चुका था। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।
परिजनों के मुताबिक, दीपक दो भाइयों में बड़ा था और उसकी बहन की शादी पहले ही हो चुकी थी। घटना की खबर लगते ही घर में मातम छा गया और परिजन रोते-बिलखते हुए आए। एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूरी जांच की जा रही है और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।