उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव पौटा में आवारा कुत्तों के हमले में नौ साल की बच्ची की जान चली गई। मृतका रिया गौतम, गांव निवासी बंटी की बेटी थी। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह खेत से अकेली घर लौट रही थी।

परिजनों के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे रिया अपनी मां ममता और दादी मुन्नी के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत गई थी। दोनों महिलाएं चारा काटने में जुटी रहीं, जबकि रिया पहले ही घर के लिए निकल पड़ी। रास्ते में श्मशान घाट के पास अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर पास के गेहूं के खेत में ले गए।

मौके पर ही तोड़ा दम

परिजन और ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। ग्रामीणों के अनुसार, हमले में उसके शरीर को गंभीर क्षति पहुंची थी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रशासन ने जताया शोक, मुआवजे का आश्वासन

इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। संभल के एसडीएम रामानुज ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इससे पहले 24 सितंबर को ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव सिरपुड़ा में भी आवारा कुत्तों के हमले में पांच वर्षीय मासूम की मौत हो चुकी है। किसान इशरत अली का इकलौता बेटा शान घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को पहले सीएचसी असमोली और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।