अमरोहा: शहर के शेरपुर चुंगी क्षेत्र में स्थित एक धार्मिक स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा को लेकर उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बीमारी के उपचार के बहाने गरीब लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों से पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर संगठनों की ओर से शिकायत की गई थी, जिसके बाद स्थिति की जांच की गई।

महिलाओं से हुई कहासुनी

हंगामे के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं की वहां मौजूद कुछ महिलाओं से बहस भी हुई। महिलाओं ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे केवल अपनी बीमारी के इलाज और प्रार्थना के उद्देश्य से वहां आई थीं, किसी तरह के धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं डाला गया।

पुलिस ने की अलग से पूछताछ

प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं से अलग कमरे में बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली। जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि मौके पर धर्म परिवर्तन की किसी कोशिश के प्रमाण नहीं मिले हैं।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सैनी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति शांत हो गई और किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।