अलीगढ़। एएमयू के एबीके बॉयज स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक रॉव दानिश अली (45) को 24 दिसंबर की देर शाम एएमयू परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो नकाबपोश हमलावर स्कूटी पर सवार होकर लाइब्रेरी कैंटीन परिसर में उनके पीछे से आए और दानिश अली की कनपटी पर पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की। वारदात के समय उनके साथ दो साथी भी मौजूद थे।
घटना के तुरंत बाद एएमयू के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल दानिश अली को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, रॉव दानिश अली मूल रूप से डिबाई क्षेत्र के रहने वाले थे और उनका परिवार कई दशक से अमीर निशा मक्खन वाली कोठी के पास निवास करता है। उनके पिता एएमयू के कर्मचारी रह चुके हैं और मां शिक्षिका हैं। स्वयं दानिश अली ने एएमयू से पढ़ाई के बाद एबीके बॉयज स्कूल में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में कार्य किया। उनके ससुर मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से पूर्व विधायक फिजा उल्लाह चौधरी रहे हैं।
एसएसपी सहित एएमयू प्रशासन के अधिकारी और आला पुलिस टीम तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और परिवार से भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल, हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दो हमलावरों की तलाश जारी है।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पुलिस सभी सुराग जुटा रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।