मैनपुरी। बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक दंपती के शव उनके घर के अंदर संदिग्ध हालात में मिले। दोनों की गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान महेश चंद्र शाक्य और उनकी पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है। दोनों गांव में अपने मकान में रहते थे और बीती रात घर में अकेले थे। उनके दो बेटे—ललित और अंकित—रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
सुबह जब कुछ ग्रामीण उनके घर के पास से गुजरे, तो दरवाजा खुला देख संदेह हुआ। अंदर झांकने पर दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।