बिना अनुमति के शादी समारोह में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, नोटिस जारी

आगरा में ताजगंज क्षेत्र के एक मैरिज होम में गुरुवार रात को हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के साथ घराती और बरातियों ने ठुमके लगाए। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो गए। इसमें दावा किया गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। आयोजन की अनुमति भी नहीं ली गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मैरिज होम संचालक को नोटिस जारी किया है।

सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस के तीन वीडियो वायरल हुए। इनमें सपना चौधरी के साथ बड़ी संख्या में लोग स्टेज के पास खड़े नजर आ रहे हैं। लोग मोबाइल से वीडियो भी बना रहे हैं। कुछ लोग ही मास्क लगाए हैं। दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। डांस भी हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जानकारी की। यह फतेहाबाद मार्ग स्थित केएनसीसी का था।

थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान का कहना है कि केएनसीसी में हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के आयोजन की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मैरिज होम संचालक को नोटिस जारी किया गया है। उनसे पूछा गया कि आयोजन किसने किया था, कितने लोग आयोजन में शामिल हुए, जवाब मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

जांच के बाद होगी कार्रवाई 
मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की पुलिस जांच कर रही है। अनुमति की जांच की जाएगी। अगर कोविड नियमों का उल्लंघन हुआ तो मुकदमा किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे। – अंजनी कुमार सिंह, एडीएम सिटी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here