अयोध्या की हनुमानगढ़ी पीठ से जुड़े संत महेशदास उर्फ स्वामी महेश योगी के गोविंदगढ़ स्थित आश्रम में बीती आधी रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना गुरुवार रात लगभग 2:45 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग ज्वलनशील पदार्थ के इस्तेमाल से लगाई गई और इसे जानलेवा साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।
आश्रम के पिछले हिस्से में लगी इस आग को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की जाली काटकर अंदर आग का गोला फेंककर अंजाम दिया गया। महेश योगी ने बताया कि घटना के दौरान वहां पेट्रोल जैसी तेज गंध आ रही थी। हालांकि, समय रहते पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
घटना के वक्त संत महेश योगी आश्रम में अकेले सो रहे थे, जबकि उनके शिष्य आश्रम के दूसरे हिस्से में थे। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान कटी हुई ग्रिल और पेट्रोल के निशान मिले हैं, जो सुनियोजित घटना की ओर संकेत करते हैं।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। महेश योगी ने प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है।