सीतापुर। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को सीतापुर पहुंचे, जहां उनका जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला और स्थानीय विधायकों ने जोरदार स्वागत किया। पाठक सबसे पहले मल्हुई स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और यहां एसआईआर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में 90 फीसदी से अधिक कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। उन्होंने भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और जिन लोगों ने फॉर्म नहीं भरा है, उनसे इसे जल्द भरने की अपील की।
उपमुख्यमंत्री ने जनसंपर्क के दौरान कुंडी खटकाकर घर-घर जाकर लोगों से फॉर्म भरने की अपील की। इस दौरान उनके साथ ढोल-नगाड़ों की धुन गूंजती रही और कार्यकर्ताओं ने ‘घुसपैठिए वापस हों’ के नारे लगाकर समर्थन जताया।
इसके अलावा ब्रजेश पाठक जिले के विजयलक्ष्मीनगर स्थित मुनींद्र अवस्थी के घर भी पहुंचे। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों से मिलकर संवेदनाएं साझा कीं।