उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली रेल दुर्घटना हुई। चुनार जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद पटरी पार कर रहे छह यात्री कालका मेल की चपेट में आ गए। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि शव क्षत-विक्षत हो गए।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब सवा नौ बजे गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से कुछ यात्री चुनार स्टेशन पर उतरे। जल्दबाजी में उन्होंने निर्धारित पुल या अंडरपास के बजाय सीधे पटरी पार करने की कोशिश की। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से तेज रफ्तार कालका मेल गुजरी और छह लोग उसकी चपेट में आ गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक दक्षिणांचल से गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हादसे की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्टेशन पर मौजूद लोग महिलाओं और बच्चों के रोने-बिलखने के दृश्य देखकर भावुक हो उठे।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक चुनार जंक्शन पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है।