गर्मी और प्रदूषण की दोहरी मार, ग्रेटर नोएडा देश में सबसे प्रदूषित शहर

नोएडा। शुक्रवार को तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं, वायु गुणवत्ता में गिरावट के चलते प्रदूषण ने भी लोगों की सांसें मुश्किल कर दीं। देशभर में सबसे अधिक प्रदूषण ग्रेटर नोएडा में दर्ज किया गया, जहां एक्यूआई 211 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण के मामले में ग्रेटर नोएडा पहले स्थान पर रहा, जबकि नोएडा का एक्यूआई 172 रहा, जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में है।

मौसम विभाग का अलर्ट: हल्की बारिश से राहत की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 17 जून से मौसम में बदलाव आ सकता है, जब हवाओं के साथ हल्की फुहारें तापमान को कम करेंगी।

इसके अलावा 18 और 19 जून को तेज आंधी और बारिश की संभावना को देखते हुए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मानसून के 27 जून के बाद पहुंचने की संभावना जताई गई है, लेकिन उससे पहले छिटपुट वर्षा से गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है।

तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, दिन का तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बादल छाए रहने की स्थिति में गर्मी कुछ कम महसूस होगी।

आगामी दिनों का तापमान पूर्वानुमान

तिथिअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
14 जून4129
15 जून4428
16 जून4428
17 जून4326
18 जून4326
19 जून4326

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here