ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को हुए आतंकवादी हमले में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि एक शूटर को मार गिराया गया। यह हमला यहूदी त्योहार हनुक्का की पहली रात पर हुआ, और इसे यहूदी समुदाय के खिलाफ लक्षित किया गया माना जा रहा है।
इस्राइल ने पहले ही चेतावनी दी थी
ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों के खिलाफ हमलों की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंटोनी अल्बनीज को चेतावनी दी थी कि देश में बढ़ती नीतियां यहूदी-विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दे रही हैं। नेतन्याहू ने इस गोलीबारी को क्रूर हत्या करार दिया और कहा कि नेताओं की चुप्पी से यहूदी-विरोधी भावना फैलती है।
यहूदी विरोधी घटनाओं में इजाफा
इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष के बाद ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी घटनाओं में तेजी आई। अक्टूबर 2023 में हमास के हमले के बाद, सिडनी में यहूदी बेकरी के सामने लाल रंग का उल्टा त्रिकोण स्प्रे किया गया। इसके बाद यहूदी स्थलों पर हमले और आपत्तिजनक नारे लिखे जाने की घटनाएं बढ़ गईं। कई यहूदी माता-पिता ने अपने बच्चों को डे केयर भेजने में सतर्कता बरतनी शुरू कर दी, और स्कूलों ने सुरक्षा कड़ी कर दी।
यहूदी समुदाय की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया की कुल 2.70 करोड़ आबादी में लगभग 1.50 लाख यहूदी समुदाय के लोग हैं। यह समुदाय संख्या में छोटा है, लेकिन समाज में गहराई से जुड़ा हुआ है। इनमें से करीब एक तिहाई सिडनी के पूर्वी उपनगरों में रहते हैं, जिनमें बॉन्डी क्षेत्र भी शामिल है। हमले के समय इलाके में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि यहूदी होना पिछले कुछ वर्षों में अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो गया है, और कई लोग अब सुरक्षित महसूस करने के लिए इस्राइल जाने का विकल्प सोच रहे हैं।