रोजगार महाकुंभ शुरू: सीएम योगी बोले- अब गांव में ही मिल रहे रोजगार, युवा बने प्रदेश की शक्ति

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवा अपार ऊर्जा और प्रतिभा का स्रोत हैं। उन्होंने बताया कि भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है और उत्तर प्रदेश में भी युवा शक्ति का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने अवसर मिलने पर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है, इसलिए आज उनकी मांग देश और विदेश दोनों में है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बीते आठ वर्षों में किए गए प्रयासों का नतीजा यह है कि पहले जहां लोग रोजगार के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन करते थे, आज उन्हें अपने प्रदेश में ही रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि लघु और कुटीर उद्योग कोरोना काल में प्रदेश की आर्थिक ताकत बने। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) और MSME की मदद से करीब 40 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। वर्तमान में यूपी पंजीकृत इकाइयों को पांच लाख बीमा कवर देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकल इकाइयां युवाओं को रोजगार दे रही हैं और यही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की पहचान है। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, सीएम युवा उद्यमी योजना, सस्ती प्रशिक्षण व ऋण सुविधा आदि का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरियों के अवसर भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस में 2.19 लाख, शिक्षकों में 1.56 लाख और अन्य विभागों में शामिल कर 8.5 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है।

कार्यक्रम में श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2017 के बाद पंजीकृत इकाइयों की संख्या आजादी के बाद के आंकड़ों से कहीं अधिक है और योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है।

रोजगार महाकुंभ में देश की 100 से अधिक बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। आठवीं पास से परास्नातक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग तक की योग्यता वाले युवा इस महाकुंभ से लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम में तीन मंचों के माध्यम से युवाओं को शहर, प्रदेश और विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। कंपनियां ऑन-स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित करेंगी। प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को प्रदेश की प्रगति, नई औद्योगिक नीतियों और कौशल विकास मॉडल की जानकारी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here