हरदोई के बच्चों के अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित कीर्ति कृष्णा चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार को अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही अस्पताल स्टाफ ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। वहीं, मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों की सहायता से अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर फंसे मरीजों और तीमारदारों को सुरक्षित बाहर निकाला। यह अस्पताल शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर स्थित है। बुधवार दोपहर जैसे ही अस्पताल में धुआं उठता दिखा, मरीज और उनके परिजन घबरा गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

शॉर्ट सर्किट से मची अफरा-तफरी

अस्पताल की दूसरी मंजिल पर आग की चपेट में आने से वहां मौजूद बच्चों के परिजनों में दहशत फैल गई। अस्पताल में ज्यादातर मरीज बच्चे थे, जिन्हें फायर टीम ने समय रहते बाहर निकाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया अनुभव

हुसैनपुर सहोरा निवासी नन्हीं देवी ने बताया कि वह दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने नवजात शिशु को लेकर अस्पताल आई थीं। जब उन्हें आग की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल बच्चे को गोद में लिया और सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतरकर बाहर आईं।

आग का स्रोत संभवतः बैटरी या इलेक्ट्रिकल फॉल्ट

अस्पताल संचालक डॉ. सीके गुप्ता की पत्नी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जब धुआं फैलना शुरू हुआ, तो वह अपने कार्यालय में कार्यरत थीं। उन्हें जानकारी मिली कि आग बेसमेंट से शुरू हुई है, जो संभवतः बैटरी ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट का परिणाम हो सकती है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किसी के अंदर फंसे होने की संभावना की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने दी स्थिति की जानकारी

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और तुरंत नियंत्रण पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here