उत्तर प्रदेश में ठंड और घना कोहरा जनजीवन और यातायात दोनों पर भारी असर डाल रहा है। तराई और पूर्वांचल के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, बलिया, मुरादाबाद और अलीगढ़ समेत कई शहरों में दृश्यता लगभग शून्य हो गई। साथ ही, पश्चिमी हवाओं के झोंके और चुभती ठंड ने दिन के तापमान में भारी गिरावट ला दी, जिससे शीत दिवस जैसे हालात बने।

मेरठ में रात का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 22 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में दृश्यता बहुत कम होने की संभावना है। इसके अलावा, 15 जिलों में अत्यंत शीत दिवस के हालात बने रहने की चेतावनी भी दी गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में ठंड और कोहरे का प्रभाव जारी रहने वाला है। पहाड़ियों में हुई हालिया बर्फबारी और वहां से आती पश्चिमी हवाओं के असर से प्रदेश में ठंड और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन रात में ठंड बढ़ती रहेगी।

घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी जिलों की सूची:
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, तखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत।