पश्चिमी उत्तर प्रदेश इन दिनों घने कोहरे और स्मॉग की चपेट में है। मौसम की इस मार ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए अगले पांच दिनों तक घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जिससे बीते 14 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार, गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान महज 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तरह का तापमान लंबे समय बाद देखने को मिला है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि पश्चिम यूपी में आने वाले पांच दिन बेहद ठंडे रहने वाले हैं। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और ठंड में और इजाफा हो सकता है।
बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने आदेश जारी कर नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद, मदरसा बोर्ड, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, सुबह के समय कम दृश्यता और तेज ठंड बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरी साबित हो सकती है। ऐसे में स्कूल समय में किए गए बदलाव से विद्यार्थियों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाएं और अन्य पूर्व निर्धारित परीक्षाएं अपने तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेरठ की हवा में मामूली सुधार
लगातार खराब बनी रहने के बाद मेरठ की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार दर्ज किया गया है। गुरुवार को एक्यूआई 302 से घटकर 243 पर पहुंच गया। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा या बारिश के बिना हवा की स्थिति पूरी तरह सुधरने की संभावना कम है। गंगानगर में एक्यूआई 192, जयभीम नगर 259, पल्लवपुरम 279, दिल्ली रोड 277 और बेगमपुल क्षेत्र में 295 दर्ज किया गया।
कोहरे में वाहन चलाते समय बरतें सावधानी
वाहन की हेडलाइट हमेशा लो बीम पर रखें
आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें
बार-बार लेन बदलने से बचें
मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें और पूरा ध्यान सड़क पर रखें
शीशों की धुंध हटाने के लिए डिफॉगर का प्रयोग करें
अचानक ब्रेक लगाने से बचें, खासकर मोड़ पर
दृश्यता बहुत कम होने पर वाहन सुरक्षित स्थान पर रोक दें और कोहरा छटने का इंतजार करें