देश में पहली बार काशी के छह मंदिरों से आज शुरू होगी निशुल्क ऑनलाइन पूजा

काशी से देश में पहली बार छह प्रमुख मंदिरों में घर बैठे ऑनलाइन पूजन कराने की सुविधा शुरू होने जा रही है। श्रद्धालु अब कहीं से भी बनारस के मंदिरों में पूजा करवा सकेंगे। इस पहल की शुरुआत बड़ी शीतला मंदिर के महंत परिवार ने की है। इसका उद्घाटन 14 सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर मां संतान लक्ष्मी की पूजा के साथ किया जाएगा।

इस सेवा के तहत श्रद्धालु महालक्ष्मी, बाबा कालभैरव, गौरीकेदारेश्वर, लोलार्केश्वर महादेव, बड़ी शीतला और अन्नपूर्णा मंदिरों में पूजा करवा सकेंगे। शीतला मंदिर के महंत पं. शिवप्रसाद पांडेय लिंगिया महाराज की प्रेरणा से उनके पुत्र पं. अवशेष पांडेय कल्लू महाराज ने यह पहल शुरू की। उन्होंने बताया कि उनके परिवार द्वारा कालभैरव मंदिर में महीने में चार बार, अन्नपूर्णा मंदिर में तीन-चार बार और अन्य मंदिरों में वर्षभर पूजा आयोजित होती रही है।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निशुल्क ऑनलाइन पूजन की शुरुआत की गई है। इसमें देश-विदेश के श्रद्धालु अपने नाम और गोत्र के साथ मंदिरों में पूजा करवा सकेंगे। विदेश से जुड़े श्रद्धालुओं को पूजा का प्रसाद और वीडियो कूरियर के माध्यम से भेजा जाएगा, जबकि स्थानीय श्रद्धालुओं को मंदिर में बुलाकर प्रसाद और वीडियो प्रदान किया जाएगा। पहला ऑनलाइन पूजन सोरहिया मेले में मां संतान लक्ष्मी के लिए 14 सितंबर को किया जाएगा।

मोबाइल के जरिए बुकिंग की सुविधा
श्रद्धालु अपने नाम, गोत्र और स्थान की जानकारी मोबाइल नंबर 7459016660 पर भेजकर निशुल्क ऑनलाइन पूजन बुक कर सकते हैं। पूजन और बुकिंग की निगरानी महंत परिवार करेगा।

छह मंदिरों में 24 पुजारियों की नियुक्ति
इस सेवा के लिए महालक्ष्मी, बाबा कालभैरव, गौरीकेदारेश्वर, लोलार्केश्वर महादेव, बड़ी शीतला और अन्नपूर्णा मंदिर में 24 पुजारियों को नियुक्त किया गया है। प्रत्येक मंदिर में चार पुजारी ऑनलाइन पूजन संपन्न कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here