गाजीपुर के पोस्ताघाट में तीन दिन पूर्व स्नान के दौरान गंगा में डूबे हिमांशु मद्धेशिया (16 वर्ष) और आदित्य जायसवाल (15 वर्ष) के शव मंगलवार को एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाल लिए। तीसरे किशोर कुंदन मौर्या का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

हिमांशु और आदित्य बहादुरगंज और सदर बाजार के निवासी थे। वे पोस्ताघाट आए थे ताकि कस्बे में हुए अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। स्नान के दौरान यह हादसा हुआ। घटना के दूसरे दिन से ही गोरखपुर की एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हिमांशु का शव नदी के किनारे मिला, इसके बाद आदित्य का शव भी बरामद कर लिया गया। परिजनों को शव दिखते ही परिजन बिलख पड़े, जबकि ग्रामीण और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने में जुट गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कुंदन मौर्या अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की है।