ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 क्षेत्र में ऑनलाइन फूड डिलीवरी के दौरान एक युवक के साथ बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। युवक का कहना है कि उसने फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से मशरूम राइस ऑर्डर किया था, लेकिन पैकेट खोलने पर उसमें चिकन राइस निकला। पैकेट पर नॉनवेज होने का उल्लेख भी दर्ज था।
इस घटना से नाराज युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उसने बताया कि वह शाकाहारी है और इस गलती से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
युवक ने संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है और कई यूजर्स रेस्टोरेंट पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।