हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित भदस्याना गांव में दो पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के चलते माहौल गर्मा गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की है।
28 लोगों पर मामला दर्ज
तनाव को देखते हुए पुलिस ने 28 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।