उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी से कई जगह हालात गंभीर हो रहे हैं। ताजमहल आने वाले पर्यटकों के बीच दो मौतों की खबर ने चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को ताजमहल के रॉयल गेट के पास महाराष्ट्र के 49 वर्षीय पर्यटक नोबादे रमेश गुणवंतराव अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रमेश अपनी यात्रा के दौरान गर्मी और लू की वजह से अस्वस्थ हो गए थे।

इसके बाद गुरुवार को चार धाम यात्रा से लौट रहे पर्यटकों के समूह में शामिल 63 वर्षीय कर्नाटक के निवासी अप्पाशी बागलकोट की भी ताजमहल के नजदीक शिल्पग्राम में मौत हो गई। अप्पाशी बावर्ची का काम करते थे। उन्होंने ताजमहल की भीड़ में अपनी सेहत खराब होने के कारण अंदर जाना मना किया था और गाड़ी में ही शिल्पग्राम में बैठे रहे। दोपहर लगभग 3 बजे उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। ताजमहल क्षेत्र के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि इस समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, दिन में तेज लू चल रही है, जिससे कई लोगों की तबियत बिगड़ रही है। पर्यटकों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

गर्मी के कारण अचानक से गिरावट और मौत की घटनाओं से क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन भी लोगों को गर्मी से बचने के उपाय अपनाने और हाइड्रेशन का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दे रहा है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।