मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। महावन कस्बे के पास चिंता हरण महादेव मंदिर मोड़ पर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रही थार कार जा भिड़ी। इसके बाद पीछे से आ रही दो अन्य कारें भी ट्रक से टकरा गईं।
सुबह करीब पांच बजे हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना महावन के निरीक्षक सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से डोरी लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद हाईवे अथॉरिटी की टीम भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। इसी दौरान जब हाइड्रा मशीन से वाहन हटाए जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कैंटर ने हाइड्रा में टक्कर मार दी। इस दूसरी दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।