मेरठ। भैया-दूज पर्व को ध्यान में रखते हुए रोडवेज विभाग ने मेरठ और 300 किलोमीटर के दायरे वाले जिलों के लिए विशेष बस सेवा शुरू कर दी है। बुधवार से चलने वाली ये बसें शुक्रवार तक 24 घंटे यातायात सुविधा प्रदान करेंगी। इसके लिए हर बस पर दो चालक और दो परिचालक तैनात किए गए हैं।
मेरठ डिपो के स्टेशन प्रभारी आसिफ ने बताया कि आनंद विहार से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। सोहराब गेट डिपो से 28 बसें दिल्ली के आनंद विहार भेजी गई हैं, जबकि मेरठ से दिल्ली के लिए 35 बसों को बुधवार को चलाया गया।
इसके अलावा, देहरादून के लिए 22, बिजनौर के लिए 35, नोएडा के लिए 20 और शामली के लिए 30 बसों का संचालन किया गया है। भैसाली अड्डे से ये बसें विभिन्न मार्गों पर लगातार शटलिंग करेंगी। सोहराब गेट डिपो से मुरादाबाद के लिए 20, बुलंदशहर-खुर्जा मार्ग पर 47 और आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर 50 बसें चलाई गई हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप नायक ने बताया कि भैया-दूज पर आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में यात्री मेरठ और दिल्ली की ओर आते हैं। ऐसे में इस विशेष बस सेवा से यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी और रोडवेज विभाग की ओर से 24 घंटे का शेड्यूल जारी रहेगा।