झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परिसर में शुक्रवार को छात्रों के बीच झड़प की खबर सामने आई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अनुसार, उनके शांतिपूर्ण धरने के दौरान समाजवादी पार्टी (छात्र सभा), कांग्रेस (एनएसयूआई) और पीडीए से जुड़े करीब 200 कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
एबीवीपी ने नवाबाद थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हमलावरों ने न केवल गाली-गलौज और हाथापाई की, बल्कि छात्राओं के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी भी दी। FIR में 11 नामजद आरोपियों के साथ लगभग 200 अज्ञात लोगों का नाम शामिल किया गया है। प्रमुख नामों में पूर्व सपा विधायक दीप नारायण सिंह यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिशान रजा, धीरज यादव, शैलेन्द्र बसेला और अन्य शामिल हैं।
थाना नवाबाद के पुलिस निरीक्षक (SI) सुशील कुमार द्विवेदी को मामले की जांच सौंपी गई है। थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपों की पूरी तरह से जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परिसर में फिलहाल पुलिस बल तैनात है और माहौल तनावपूर्ण है। प्रशासन ने सभी छात्र संगठनों से कहा है कि किसी भी तरह की हिंसा या कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।