फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बृहस्पतिवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची। इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले स्वयंसेवकों को याद किया और कहा कि अयोध्या में बना राम मंदिर हिंदुओं के सदियों के संघर्ष का परिणाम है। आने वाले समय में अयोध्या हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ बनेगा। यहां पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि आज हम यह दिन देख पा रहे हैं जो कि निश्चित रूप से मोदी सरकार के कारण ही संभव हो सका है।

उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या वैटिकन सिटी की तर्ज पर सबसे बड़ा धार्मिक केंद्र बनने जा रही है। यह सनातन संस्कृति का भी सबसे बड़ा केंद्र होगा।

उन्होंने कहा कि 600 सालों तक चले संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। करोड़ों लोगों की भावनाएं राम मंदिर से जुड़ी हुई हैं यह दुनिया का सबसे सुंदर तीर्थ स्थान बनने जा रहा है।

Kangana Ranaut offers prayer in Ramlala in Ayodhya.

कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म तेजस जो कि वायु सेना पर आधारित है में भी राम मंदिर की अहम भूमिका रहेगी।