कानपुर: बरारू थाना क्षेत्र के अरहरियामऊ गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 85 वर्षीय रामश्री का लंबी बीमारी के कारण शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। उनकी मृत्यु की खबर उनके 90 वर्षीय पति रामबाबू चौधरी को तब मिली जब वह गांव के काली माता मंदिर में भागवत कथा सुनने गए थे।

परिवार के अनुसार, रामबाबू चौधरी पत्नी का शव देखकर बेहद विचलित हो गए। वह बार-बार कहते रहे, “अब क्या जीना है।” रातभर गमगीन रहने के बाद शनिवार सुबह छह बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वे जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मुंगीसापुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से परिवार और गांव के लोग गहरे शोक में हैं। दंपती के एक साथ ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है। परिवार में तीन पुत्र हैं –

  • विनोद कुमार, अंबाला में इलेक्ट्रिशियन

  • अरविंद कुमार, नासिक में प्राइवेट नौकरी

  • सबसे छोटे पुत्र वरुण कुमार, दो महीने पहले हुए एक हादसे के कारण घर पर ही हैं

वरुण कुमार ने बताया कि बड़े भाइयों के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने के बाद माता-पिता का अंतिम संस्कार गांव में ही संपन्न होगा।