कानपुर। दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट मामले की जांच के सिलसिले में कानपुर के ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि जांच एजेंसियां डॉ. शाहीन पर विशेष निगरानी रख रही हैं। डॉ. शाहीन, जीएसवीएम कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में लेक्चरर हैं और छात्रों को पढ़ाती हैं।
ज्वाइंट सीपी ने कहा कि डॉ. शाहीन की गतिविधियों, उनके संपर्क और उनके जाने-माने व्यक्तियों के साथ संबंधों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही उन नामों की भी जांच चल रही है, जो पहले के दंगों या संदिग्ध मामलों में सामने आए थे। अधिकारी ने कहा कि “हो सकता है कि इनके किसी प्रतिबंधित संगठन से संबंध हों। ऐसे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती है और पुष्टि होने पर आगे कार्रवाई की जाती है।”
उन्होंने यह भी बताया कि शाहीन को पर्सन ऑफ इंटरेस्ट के रूप में रखा गया है और उनकी हर गतिविधि को दर्ज किया जा रहा है। ज्वाइंट सीपी ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग से जुड़ी होने का दावा किया जा रहा है। इस तरह की जानकारी की पुष्टि के लिए गहन जांच आवश्यक है और जांच एजेंसियां हर तथ्य को प्रमाणित करने में लगी हैं।